भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया
रतनपुर— छत्तीसगढ़ सरयूपारीण ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान परशुराम का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ श्री राधा माधव धाम से भव्य झांकी के साथ निकली। यह शोभायात्रा पूरे नगर का भ्रमण करती हुई सभा स्थल व्यापारी धर्मशाला बूढ़ा महादेव मंदिर के पास पहुंची। जहां भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री अंकित गौरहा सभापति जिला पंचायत रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मंजू महेंद्र पांडे उप पंजीयक ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर एस सी शर्मा अपोलो, श्री ओम प्रकाश दुबे महासचिव रहे । सम्मान समारोह में क्रमश 10वीं व 12वीं कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।सम्मान की अगली कड़ी में समाज में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए पंडित रामकृष्ण तिवारी व श्री अयोध्या प्रसाद तिवारी का सम्मान किया गया ।साथ ही शिक्षा, साहित्य, धार्मिक, पर्यावरण संरक्षण,व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक दिनेश पाण्डेय का सम्मान प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह,धोती व श्रीफल प्रदान कर किया गया। दांपत्य जीवन के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके जोड़ों का भी सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए पंडित अंकित गौरहा ने समाज की एकता पर बल देते हुए ब्राह्मण सभा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की ।इस अवसर पर अध्यक्ष बलराम पांडे ,अश्वनी दुबे, राजेंद्र मिश्रा, रविंद्र दुबे, संतोष शर्मा, दिनेश पांडे, महंत दिव्य कांत, पंडित नरेंद्रनाथ शर्मा, आशीष शर्मा, एस डी मिश्रा,जागेश्वर दुबे, आर एस पांडे, अशोक शर्मा कृष्ण कांत शर्मा,श्रीमती चंद्रकांता शर्मा, लक्ष्मी पांडे, रश्मि शर्मा, नीलू पांडे, वंदनी मिश्रा, शुभ्रा तिवारी, गीता दुबे, प्रीति शर्मा, रजनी शर्मा, रानी पांडे, अंजली मिश्रा, अनामिका शर्मा, सीमा शर्मा,आरती दुबे, दुर्गाशंकर दुबे, वोमेश शर्मा ,आलोक तिवारी,अनुभव पाठक, पंकज शर्मा, सिद्धांत मिश्रा, वतन दुबे, के अलावा ब्राह्मण सभा के सदस्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन संतोष शर्मा व आभार प्रदर्शन रविंद्र दुबे ने किया।