विस्वास जितने में सफल हुवे फिरोज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220505-WA0004.jpg)
*विस्वास जितने में सफल हुवे फिरोज*
पांडातराई न्यूज़ नगर पंचायत पांडातराई में लगे अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त अध्यक्ष फिरोज खान ने जीता विस्वास पिछले कुछ माह से लगे अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में लगा विराम 6/9 गिरा प्रस्ताव कांग्रेस के ही उपाध्यक्ष व पार्षदों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव विगत कई माह से चल रहे उठा पटक के बाद फिरोज के हक में फैसला 6 बागी कांग्रेस पार्षदों के लाया अविश्वास प्रस्ताव न्यायलय में भी चला मुक़दमद में अध्यक्ष फिरोज खान को नही मिली थी सफलता सूबा से ही नगर का माहौल था गरम बहुत चर्चा के बीच एक मजबूत सरकार के साथ विस्वास जीता
*बागी पार्षदों के ऊपर कार्यवाही तय*
कांग्रेस के बागी पार्षद व उपाध्यक्ष के ऊपर पार्टी अनुशासन हिनता को लेकर कार्यवाही तय मानी जा रही है विस्वसनीय सूत्रों के मुताबिक 6 का पार्टी से निष्कासन तय माना जा रहा है
*हो सकती है पार्षदों के ऊपर कार्यवाही*
सत्ता के इस खेल में कई पहलू आरोप और प्रत्यारोप का भी देखने को मिला जहां अध्यक्ष के खिलाफ अनिमितता और भस्टाचार का आरोप लगा किन्तु विश्वास जितने के बाद सारे आरोप निराधार साबित होते है पर कई पार्षदों के ऊपर लगे आरोप गंभीर हो सकती है प्रशासनिक कार्यवाही की जा सकती है
*शासन रहा चुस्त*
अविश्वास को लेकर प्रशासन पहले से चुस्त नजर आई भारी पुलिस व्यवस्था के साथ अविश्वास पर वोटिंग कराया गया
*फिरोज ने जताया समर्थको का आभार*
पार्षदों व जनता के विश्वास में खरा उतरने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान अपने समर्थक पार्षद कार्यकर्ता व जनता का आभार जताया कहा कि आपका विश्वास ही नगर विकाश को लेकर ताकत देती है इसी विश्वास को निरंतर जारी रखा जायेगा और सदैव नगर विकास की ओर अग्रसर होगा