धर्म

आद्य शंकराचार्य भगवान जयंती समारोह २५२९वा प्राकट्य महोत्सव

वैशाख शुक्ल पंचमी शुक्रवार 6 मई 2022 को शिव अवतार आदि शंकराचार्य भगवान की 2529 वी जयंती समारोह का भव्य कार्यक्रम उत्सव पूर्वक मनाया जावेगा पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य महाभाग की पावन प्रेरणा से पूरे देश के विभिन्न प्रांतों में रुद्राभिषेक सत्संग प्रवचन संगोष्ठी तथा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ दिव्य सेवा प्रकल्प कार्यक्रम आयोजित है। इस पुनीत अवसर पर 5 मई को गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में “तालकटोरा” स्टेडियम दिल्ली में विशाल भव्य धर्म सभा सत्संग का कार्यक्रम संपन्न होगा इस समारोह में भव्य भारत की संरचना तथा हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए पुजपाद जगद्गुरु शंकराचार्य जी का विशेष संदेश आशीर्वचन मार्गदर्शन दिव्य ओजस्वी वाणी द्वारा प्रसारित होगा जिसमें देशभर के भक्त वृंद, वैदिक विद्वान, संत महात्मा तथा धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी सनातन संत समिति राष्ट्र उत्कर्ष अभियान हिंदू राष्ट्र संघ के सदस्य एवम पदाधिकारी पधारेंगे। इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ के समस्त जिला इकाई तथा विभिन्न क्षेत्रों में पूजन आराधना सत्संग संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
6 मई को प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक मारवाड़ी कुआ शिव मंदिर भाटापारा में भी भव्य कार्यक्रम आचार्य श्री शास्त्री जी के पावन सानिध्य में आयोजित है संध्या 5:00 से 6:00 बजे तक रायपुर स्थित श्री सुदर्शन संस्थान आश्रम में भी दिव्य कार्यक्रम दिव्य कार्यक्रम रखा गया है अतः सभी धर्म प्रेमी भक्तों से अपील की गई है अधिक से अधिक संख्या में अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त कर जीवन को सार्थक बनाएं तथा हिंदू राष्ट्र निर्माण महापर्व में सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करें ।
“सादर प्रकाश नार्थ” धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी छत्तीसगढ़

5 मई को संध्या ५ बजे से धमतरी नगर स्थित गुजराती भवन में ५१ विप्र बटुको का सामूहिक उपनयन संस्कार समारोह तथा आद्य शंकाराचार्य जयंती के पूर्व संध्या में शास्त्री जी का पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन नगर एवं क्षेत्रवासियों को सुलभ होगा।

Related Articles

Back to top button