वार्ड क्रमांक 1 में शिव,सनी मंदिर, के साथ सार्वजनिक चबूतरा का हुआ भूमिपूजन
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर-
*वार्ड क्रमांक 1 में शिव,सनी मंदिर, के साथ सार्वजनिक चबूतरा का हुआ भूमिपूजन*
सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड वार्ड क्रमांक 1 में सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने अपने पार्षद निधि से वार्ड के विकास हेतु वार्ड वासियों की मांग पर अपने निधि से 1 लाख 50 हजार निधि के लिए दिए और साथ ही उस चबूतरे को विशाल भव्य बनाने के लिए और निधि देने की बात कही भूमि पूजन कार्यक्रम में सर्वप्रथम आचार्य के द्वारा पूजा अर्चना कर हिंदू विधि विधान से पूजा अर्चना कराएं पूजन कार्यक्रम में यजमान के रूप में केदार सिंह क्षत्रिय मंजू सिंह ने विधि विधान से पूजा किया भूमि पूजा कर जिस स्थान पर चबूतरा निर्माण होना है उसी स्थान पर भगवा ध्वज श्री हनुमान जी की ध्वज लगाकर वहां भूमि पूजन किया गया बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे वार्ड पार्षद कोमल सिंह ठाकुर ने कहा वार्ड क्रमांक 1 सार्वजनिक चबूतरा बन जाने से वार्ड के बुजुर्ग महिलाएं सभी के लिए बैठने का एक सुरक्षित स्थान हो जाएगा जिससे वार्ड के लोग आपसी भाईचारा बनी रहेगी साथ में छोटे-छोटे बच्चे जब विभिन्न पर्व आएंगे उस समय वहां गणेश जी की स्थापना विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा सकते हैं इस उद्देश्य के साथ इस चबूतरा का निर्माण किया जा रहा है आगे भी वार्ड के विकास के लिए हम सदा तत्पर रहेंगे पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीवन लालपाण्डेय,शिव देवांगन, काशी देवांगन, महेंद्र पाण्डेय केदार सिंह क्षत्रिय, उमाशंकर पाठक,महेंद्र पांडेय पोड़ी,यगवल शर्मा, कोमल कश्यप नेहा पाण्डेय,मंजू सिंह, रुकमणी वैष्णव,रानी जमोत्री पाण्डेय ,सविता शुक्ला,अरुणा मिश्रा,उषा ठाकुर,संध्या योगी,अनुपमा पाण्डेय,गीता शर्मा,शिरीन दुबे,ललिता देवांगन, अंजनी तिवारी,राधा श्रीवास, प्रमिला गुप्ता,गोरी देवांगन, रमा शर्मा शुभद्रा पाण्डेय विनीत सिंह,हूप सिंह,राजू वैष्णव,राकेश कसर,घनश्याम श्रीवास ,संजय निर्मलकर,तिलक देवांगन, एवं ब्लॉक रोड महिला रामायण समिति मुख्य रूप से उपस्थित रहे