आदिवासी सेना कोटा ने हसदेव जंगल बचाने छेड़ा मुहीम, परसा कोल ब्लॉक रद्द करवाने राज्यपाल क़े नाम सौपा ज्ञापन!
बिलासपुर-सरगुजा वनमंडल परिक्षेत्र मे सूरजपुर,उदयपुर जंगल क़े 8141.538 हेक्टेयर एरिया की राजस्व एवं वनभूमि की 4 लाख से अधिक पेड़ो की कटाई क़े जिला प्रशासन से अनुमति मिलते ही रातो रात वन अमला सालही परसा और आसपास क़े गांव क़े लाखो पेड काट दिये है जिससे आदिवासी समाज आक्रोश मे है! आदिवासी सेना कोटा ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश राज ने कहा सरगुजा 5,वी अनुसूची क्षेत्र मे आता है और सरकार ने बिना ग्राम सभा क़े अनुमति और आदिवासीयों क़े विरोध क़े बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार ने कॉर्पोरेट घराने क़े अपने मित्र अडानी को फायदा पहुंचाने क़े लिए,छत्तीसगढ़ क़े धरती से राजस्थान को कोयला पहुंचाने क़े लिए छत्तीसगढ़ सरकार परसा कोल ब्लॉक को अनुमति दिया है करोडो रूपये का कमीशनखोरी डूबी है सरकार! लाखो हेक्टेयर हसदेव जंगल से पेड कटने से आदिवासी बर्बाद हो जायेंगे, आदिवासीयों का आजीवका का साधन नस्ट हो जाएगा,आदिवासी जल, जंगल,जमीन पर निर्भर रहते है पर्यावरण को नुकसान होगा हसदेव वन परिक्षेत्र हाथियों का बसेरा है जंगल नस्ट होने हाथी शहरों मे उत्पात मचाएंगे जिससे जन धन की हानि भी होंगी,हसदेव जंगल उजड़ने से आदिवासीयों का विस्थापन भी होगा जिससे दर दर भटगेंगे आदिवासी कुल मिलाकर आदिवासीयों को हर तरफ से नुकसान है अगर परसा कोल ब्लॉक रद्द नहीं किया जाता है तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन किया जाएगा!