तीन सौ एकड़ खाली जमीन में लगी आग वेटरनरी कॉलेज तक आग पहुंचने से पहले ही पा लिया गया काबू
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/05/aag.jpg)
दुर्ग। आज दोपहर को दुर्ग वेटरनरी कॉलेज के पीछ खाली पड़ी 300 एकड़ जमीन में उगे घास पूस में आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा क्षेत्र धुंआ धुंआ हो गया। लोगों ने तुंरत इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गये। आग वेटनरी कॉलेज तक फैलते जा रही थी लेकिन उसके पहले ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया जिसके बाद वेटनरी कॉलेज से जुडे सभी लोगों ने राहत की सांस ली।
ज्ञातव्य हो कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा जानवरों के रखरखाव और चारा आदि रखने का कार्य किया यहां जाता है। साथ ही साथ यहां स्टाफ क्वार्टर भी बना है। खास पूस में लगी तेजी से कॉलेज परिसर की तरफ बढ़ रही थी। थोड़ी और देर होती तो आग कॉलेज बिल्डिंग या स्टॉफ क्वार्टर में लग जाती। अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी बहादुरी के साथ लगभग 3 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए चार गाड़ी पानी पानी और फोम का उपयोग किया गया।