छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग निगम द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत पहले दिन ही कईयों का किया प्रथम प्रमाण पत्र जारी दो मितान दुर्ग निगम के लिए नियुक्त,13 सेवाएं प्रदाय की जाएगी:*

दुर्ग। मुख्यमंत्री मितान योजना का आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वर्चुअल शुभारंभ करते ही इस योजना का लाभ नागरिको ने लेना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत दुर्ग निगम क्षेत्र में नियुक्त मितान का सम्मान क्षेत्र के विधायक अरुण वोरा एवं नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने मितान की मीटिंग लेकर उक्त योजना का सफलतापूर्वक निष्पादन किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

इस योजना के तहत नागरिकों को उनके घर पर मितान के माध्यम से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण पारदर्शिता के साथ सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुवात आज मितान हमर सरकार हर द्वार के तहत  मितान द्वारा कुल 6 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रथम प्रमाण पत्र वीरेंद्र शर्मा शिक्षक नगर दुर्ग को विवाह प्रमाण पत्र उनके निवास पर जाकर मितान द्वारा प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री मितान योजना टोल फ्री न.14545 में काल कर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दुर्ग निगम क्षेत्र के लिए नियुक्त मितान विजय देशमुख व कुलेश्वर ने निवास में पहुँचकर दस्तावेज प्राप्त किया।

मितान ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया गया,इस योजना से आवेदक प्रसन्न हुए मुख्यमंत्री मितान योजना की जमकर तारीफ की उन्होंने ये भी कहा कि हमे घर बैठे निर्धारित सेवाओ का लाभ मिल रहा है। हितग्राहियो ने  कहा कि अपने आस पास के निवासियों एवं रिश्तेदारों को इस योजना के अंतर्गत सुविधाओ का लाभ अवश्य प्राप्त करे।

अब शहर के नागरिक टोल फ्री नंबर 14545 एवं पोर्टल का उपयोग कर शासकीय सेवाओं से संबंधित प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर घर पहुंच सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना से शासकीय सेवाओं का सहज ही लाभ आम नागरिक अपने निवास पर मितान के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। कॉल सेंटर/टोल फ्री एवं पोर्टल का उपयोग कर जरूरी सेवा जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र,

विवाह प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, दुकान एवं स्थापना पंजीयन/गुमास्ता लाइसेंस, मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नकल भूमि दस्तावेज व भूमि जानकारी जैसे सेवा घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना से शासकीय कार्यालयों में दबाव कम होगा तथा नागरिकों को निर्धारित समय में कि ही सेवा का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button