जांजगीर
जिले के नए पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण पुलिस महकमे मे टाइट पुलिसिंग के लिए जाने जाते है नए कप्तान
जांजगीर। सोमवार 02 मई को पूर्वान्ह में जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) ने पदभार ग्रहण किया गया।जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारियो व कर्मचारियों की उपस्थिति में जवानों के द्वारा नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। सलामी पश्चात् पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया एवं उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी डभरा बी.एस. खूंटिया, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी एवं अन्य कार्यालयीन अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।