*शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी प्रधान पाठक केशव देशलहरे ने विद्यार्थियों को प्रगति पत्र वितरण किया*

बेमेतरा:- विकासखण्ड बेरला अंतर्गत ग्राम मनियारी के शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी में प्रगति पत्र वितरण किया गया। दिनांक 30 अप्रैल 2022 को शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी में प्रगति पत्र वितरण कर कक्षा उन्नति की गई। जिसमें कक्षा पहली में मेघा चक्रधारी प्रथम स्थान कक्षा शिक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत, कक्षा दूसरी में सरस्वती यादव प्रथम स्थान कक्षा शिक्षक राकेश गुप्ता, कक्षा तीसरी में दिव्य साहू, भावेश कुमार चक्रधारी प्रथम स्थान कक्षा शिक्षक भारत राम साहू, कक्षा चौथी में दामिनी लेख राम साहू प्रथम स्थान तक शिक्षा केशवराम देशलहरे (प्रधान पाठक)। कक्षा पांचवी से नीतू चक्रधारी प्रथम स्थान कक्षा शिक्षक जीवन लाल डेहरे। इस दौरान सभी बच्चों को आशीर्वाद देकर गर्मी की छुट्टी में पढ़ने के लिए आगे कक्षा की पुस्तकें प्रदान किया गया। साथ सभी बच्चों को अच्छे पढ़ने व आगे बढ़ने के लिए आशिर्वाद दिया।