*बेमेतरा पुलिस ने संवेदनशीलता एवं मानवता का परिचय देते हुए दुर्घटना क्षतिग्रस्त हुये वाहन को दुरूस्त कराकर वाहन स्वामी को सौपा*
बेमेतरा:- दिनांक 16 फरवरी के मध्य रात्रि को पशु तस्करो द्वारा ट्रक में मवेशियों को भर कर देवरबीजा से बेरला की ओर अवैध रूप से परिवहन करते ले जा रहे थे कि बेरला पुलिस द्वारा पशु तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान तस्करो द्वारा प्रयुक्त वाहन से मंत्रीदास भरती उम्र 51 साल का स्कार्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। कार्यवाही के दौरान संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उक्त क्षतिग्रस्त स्कार्पियो वाहन को दुरूस्त कराकर वाहन स्वामी को प्रदान करने हेतु पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल व थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक राजेश मिश्रा को निर्देशित किया गया। बेमेतरा पुलिस द्वारा आपसी सहयोग से वाहन स्वामी मंत्रीदास भरती उम्र 51 साल साकिन श्यामपुर कांपा थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा को उसका क्षतिग्रस्त स्कार्पियो वाहन को दुरूस्त कराकर सौपा गया। जिसमें बेमेतरा पुलिस का एक मानवीय चेहरा नजर आया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, डीएसपी राजेश कुमार झा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया एवं प्रधान आरक्षक पन्ना लाल सिन्हा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।