मुख्यमंत्री बघेल की अपील पर श्रमिक दिवस बदला बोरे बासी दिवस

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर 1 मई श्रमिक दिवस से बोरे बासी दिवस में बदल गया। जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और आम लोगों ने आज बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान बढ़ाने का जज्बा जोरदार तरीके से पेश किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड करने होड़ मची रही।
मंत्री से लेकर विधायक तक बोरे बासी व चटनी की ब्रांडिंग में ऐसे लगे कि दो दिन में ही सोशल मीडिया पर बोरे बासी व चटनी के वीडियो संदेशों की भरमार हो गई है। इसका असर आज साफ देखा गया। भिलाई-दुर्ग के कांग्रेस पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकारी और आम नागरिकों ने दिन की शुरुआत बोरे बासी खाकर किया। रिसाली निगम क्षेत्र के तालपुरी में श्रमिकों के समान में बोरे बासी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेंद्र साहू, भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर व महापौर शशि सिन्हा ने श्रमिकों के साथ बैठकर बोरे बासी ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री बघेल की अपील के बाद छत्तीसगढ़ में अचानक बोरे बासी व चटनी को लेकर अगल तरह का माहौल बन गया है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ब्लॉक स्तर पर मजदूरों का सम्मान समारोह आयोजित कर बोरे बासी व चटनी की रेसीपी परोसी गई।
मुख्यमंत्री की अपील पर रविवार को छत्तीसगढ़ के सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि और युवा पीढ़ी भी बोरे-बासी खाकर देश दुनिया में अपने खानपान अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम और गर्व की अभिव्यक्ति की।