श्रमिक दिवस पर हर आम और खास लोगों ने किया बासी का सेवन On Labor Day, every common and special people did stale consumption
श्रमिक दिवस पर हर आम और खास लोगों ने किया
बासी का सेवन
बिलासपुर, 01 मई 2022
श्रमिक दिवस आज यहां बिलासपुर जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। आम और खास सभी लोगों ने इस अवसर पर बोरे-बासी का सेवन कर श्रमिकों के साथ एकजुटता दिखाई और उनका सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रमिक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति की प्रमुख पहचान बासी सेवन करने की अपील की थी। बासी सेवन को लेकर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल था। पहली बार लोगों को लगा कि बासी सेवन के इतने सारे फायदे है।
बिलासपुर निगम के महापौर श्री रामशरण यादव ने अपने निवास में सफाई कामगारों के साथ बासी का सामूहिक सेवन किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति और अस्मिता को बचाए रखने की दिशा में अग्रसर है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज बोरे बासी का आनंद लिया। उन्होंने अपने आहार और संस्कृति के गौरव की अनुभूति के लिए जिले के सभी लोगों से बोरे-बासी खाकर श्रम को सम्मान देने की अपील की। संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने भी आज बोरे बासी का सेवन किया। उन्होंने बोरे बासी को सम्पूर्ण भोजन बताते हुए कहा कि यह स्वास्थ्यवर्द्धक है, विटामिनों से भरपूर है। हमें इसका सेवन करना ही चाहिए।
बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने कहा कि ‘‘गजब विटामिन भरे हे, छत्तीसगढ़ के बासी मा’’। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी, नगर निगम के एल्डरमेन श्री शैलेन्द्र जायसवाल, पार्षद श्री रामा बघेल, एल्डरमेन श्री दीपांशु श्रीवास्तव एवं मजदूर साथियों के साथ बोरे बासी का आनंद लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने श्रम दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सभी श्रमवीरों को बधाई दी। उन्होंने अपने निवास स्थान पर बोरे बासी का लुत्फ उठाते हुए अपनी संस्कृति को सहेजने के लिए सभी लोगों से बोरे बासी खाने की अपील की।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583