भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना 3 मई को एवं 4 मई को भव्य शोभायात्रा
बिलासपुर – हम सबके आराध्य, विष्णु जी के छठे अवतार , ब्राह्मण कुल गौरव भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव पर आयोजित परशुराम जी की आदम कद मूर्ति की लोखंडी बाईपास ओवर ब्रिज के पास बिलासपुर में विप्र समाज के निर्माणाधीन आशीर्वाद भवन के परिसर के मंदिर में स्थापना 3 मई को एवं 4 मई को भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा।
आयोजन में शहर सहित जिलेभर से ब्राह्मण समाज के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। सभी विप्र समाज के वरिष्ठ जन, महिला मातृशक्ति एवं बच्चों के साथ दिनांक 3 मई दिन मंगलवार को प्रातः 9:30 बजे मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ।
O
आयोजन की जानकारी युवा प्रकोष्ठ कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच छत्तीसगढ के अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि वैदिक विद्वानों के मार्गदर्शन में प्रतिमा का लोकार्पण होगा। लोकार्पण पश्चात महाआरती होगी तथा अतिथियों के सम्मान एवं उद्बोधन के बाद भोजन प्रसाद का प्रबंध किया गया है उक्त कार्यक्रम में आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहेंगे ।