सरपंच के खिलाफ अनियमितता की शिकायत

बेमेतरा छत्तीसगढ़
मुकेश साहू की रिपोर्ट
नांदघाट ग्राम पंचायत अमोरा के ग्रामीणों ने यहां के सरपंच के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता कर राशि गबन किए जाने के आरोप लगाकर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ के नाम ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों में राजेंद्र कौशिक, गुलशन कौशिक, रामकृष्ण वर्मा, बिंदा प्रसाद ने बताया कि आरटीआई रह आवेदन से जानकारी मिला कि ग्राम पंचायत अमोरा के सरपंच ने गांव के विकास कार्यों में भारी अनिमितता बरती है. सरपंच द्वारा मनरेगा कार्यों में
बाल श्रमिकों से काम करा कर उनके नाम पर राशि आहरण करना गांव की गलियों में मुरूम डाल कर ज्यादा राशि की गबन विकास कार्यों में फर्जी बिल बनवाना और सभी
बिलों में एक समान हैंड राइटिंग ( का होना, जेसीबी मशीन के कार्यों की दूरों में अधिक बिल दर्शाना आदि शामिल हैं. अमोरा सरपंच के खिलाफ बड़ी संख्या में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस पूरे अनिमितता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.