छत्तीसगढ़

_श्री श्री 1008 संत शिरोमणि सेन जी महाराज जन्मउत्सव के शुभ अवसर पर अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास अपना बहुमुल्य AB +ब्लड़ 16वां बार किया डोनेट_Shri Shri 1008 Sant Shiromani Sen Ji Maharaj On the auspicious occasion of birth anniversary, Chairman Ghanshyam Shrivas donated his valuable AB + blood for the 16th time.

_श्री श्री 1008 संत शिरोमणि सेन जी महाराज जन्मउत्सव के शुभ अवसर पर अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास अपना बहुमुल्य AB +ब्लड़ 16वां बार किया डोनेट

_श्री श्री 1008 संत शिरोमणि सेन जी महाराज जन्मउत्सव के अवसर पर जिला अस्पताल मुंगेली जरुतमन्द एक डिलवरी जैसे मरीज के लिए श्रीवास समाज इकाई अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास अपना बहुमुल्य AB +ब्लड़ 16 वां बार डोनेट कर श्रीवास धर्मशाला तखतपुर श्री श्री 1008 संत शिरोमणि सेन जी महाराज के 722वीं जन्मउत्सव पर तखतपुर सहित आसपास के छेत्रो में संत शिरोमणि सेन जी महाराज के छायाचित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर विशेष पूजा अर्चना आरती एवं भोग प्रसाद का वितरण किया_
_इसी क्रम में इकाई के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास एवं पदाधिकारी संजय श्रीवास सूरज श्रीवास बलराम श्रीवास गोरेश्रीवास रामसहाय श्रीवासआंनद श्रीवास अजय श्रीवास सत्येंद्र श्रीवास संजय श्रीवास सुरेश श्रीवास दिलीप श्रीवास वीरेंद्र श्रीवास मनीष श्रीवास राकेश श्रीवास रामनाथ श्रीवास बबलू श्रीवास व पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास सहित अन्य उपस्थित रहे,_
_वर्ष 2014 प्रारंभ किए गए रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ ऑनलाइन ब्लड सेंटर से प्रतिदिन दर्जनों जरुतमन्द मरीजों की जान बचाई जा रही है।_

_वर्तमान में लगभग 45 से 50 सदस्यों की टीम इसमें अपनी सेवाएं दे रही है समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ में आम लोगों को रक्तदान हेतु जागरूक करने के साथ-साथ रक्त के जरूरतमंदों को निशुल्क सुरक्षा सुरक्षित रक्त उपलब्ध करवाना है और इस कार्य में समिति को भरपूर सफलता मिल रही है।_
_अगर हर व्यक्ति हर तीन महीनों में नियमित रूप से रक्तदान करें तो खून की कमी से किसी की जान नही जाएगी,रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है,वहन कंट्रोल में रहता है कैंसर जैसी बीमारियों का जोख़िम कम होता है,ब्लड़ डोनेशन से आप किसी जरुतमन्द की जान बचा सकते है_

_समिति के संस्थापक संदीप यादव ने जानकारी दी कि समिति रक्तदान के अलावा अन्य समाजिक हित के कार्य जैसे कोविंड के संबंध में लोगों को जागरूक एवं जागरूकता वृक्षारोपण पियाऊ घर एवं नशा मुक्ति अभियान जैसे कार्य कर रहे हैं।_

_समिति के वरिष्ठ सदस्य मनोज कश्यप ने बताया कि रक्तदान सेवा समिति के नाम से 150 व्हाट्सएप एवं फेसबुक ग्रुप बनाए हैं लगभग 63738 ब्लड़ रक्त दाताओं के माध्यम के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को निशुल्क रक्तदाता उपलब्ध कराया जाता है।_

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button