_श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जन्मउत्सव बड़ी उत्साह से मनाया_
_श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज के जन्मउत्सव बड़ी उत्साह से मनाया_
_तखतपुर,श्री श्री 1008 संत शिरोमणि सेन जी महाराज के 722 वीं जन्मउत्सव तखतपुर के आसपास के छेत्रो में बड़ी उत्साह के साथ मनाया_
_इस अवसर पर तखतपुर श्रीवास धर्मशाला में व्यवसायिक सेलून संघ द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर मनाया गया!_
_इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास व पदाधिकारीगण संजय श्रीवास सत्येंद्र श्रीवास सूरज श्रीवास बलराम श्रीवास रामसहाय श्रीवास रामनाथ श्रीवास संजय श्रीवास बबलू श्रीवास आनंद श्रीवास दिलीप श्रीवास राजेश श्रीवास सुनील श्रीवास अजय श्रीवास संजय श्रीवास सुरेश श्रीवास रमेश श्रीवास वीरेंद्र श्रीवास मनीष श्रीवास राकेश श्रीवास व्यवसायिक संघ पूर्व अध्यक्ष गोरे लाल श्रीवास सहित अन्य उपस्थित रहे!_
_श्री श्री 1008 संत शिरोमणि सेन जी महाराज के छाया चित्र पर लोगों ने माल्यर्पण कर विशेष पूजा अर्चना आरती एवं भोग प्रसाद का वितरण किया, अनेक जगहों पर भी बड़े ही सादगी पूर्ण रूप से श्री संत शिरोमणि सेन जन्मउत्सव मनाया गया!इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ लोगों को अपने संदेश देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी_