छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी में षामिल हुए जिले के स्काउट गाईडस के छात्र

राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी में षामिल हुए जिले के स्काउट गाईडस के छात्र
नारायणपुर, 28 अपै्रल 2022- स्कूल शिक्षा विभाग छग शासन के वित्तीय अनुदान से राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर (साहसिक गतिविधि) का आयोजन 21 से 25 अप्रैल तक भारत स्काउटस एवं गाइड्स राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी में आयोजित किया गया था, जिसमें नारायणपुर जिले से जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मुख्या आयुक्त के मार्गदर्शन में सुश्री किरण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नारायणपुर जिले 19 स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्रा शिविर में भाग लिया। उक्त कैम्प में बच्चों को पांच दिवस रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग कमाडो कलाईविंग वैली फ्रासिंग, ट्रेकिंग हाइक, हार्स राइडिंग व अन्य चुनौतिपूर्ण और रोमांचकारी गतिविधियों में भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया।

Related Articles

Back to top button