छत्तीसगढ़

शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा अतिक्रमण कर हटाए जाने की मांग Demand to remove illegal encroachment on government land

*शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा अतिक्रमण कर हटाए जाने की मांग*

कोरबा 28/04/2022

 

कोरबा जिले के ग्राम पंचायत पताढ़ी में विगत कुछ दिनों से बाहरी लोगों द्वारा बाजार के पास को बेजा कब्जा किया जा रहा ग्राम वाशियो का कहना है कि पूर्व में इसकी शिकायत की जा चुकी है जिसमे अधिकारियों द्वारा आश्वाशन बस दिया जाता है एवं कई जमीनों पर बेजा कब्जा किया जा चुका है जिसमे ग्राम वासियों ने बेजा कब्जा को हटाने की मांग की है अतिक्रमण कार्य के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी है आलम यह है कि इतने प्रतिनिधि भी शामिल हो चुके हैं जिसमें पताढ़ी गांव के जनप्रतिनिधि पर बाजार व अटल चौक के लिए आरक्षित सरकारी भूमि गांव के ही ग्रामीण के आवागमन पर रिश्तेदार के मकान में निर्माण करवा रहे हैं अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक बेजा कब्जा को हटाई जाती है

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button