मतदाता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 7 मई तक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
मतदाता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 7 मई तक
बिलासपुर 28 अप्रैल 2022
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 16-विष्णु नगर में पार्षद पद के उप चुनाव के लिए तैयार किये गये मतदाता सूची के विरूद्ध 29 अप्रैल से 07 मई 2022 तक शासकीय अवकाश दिवस शनिवार एवं रविवार सहित प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शाम 04.30 बजे तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुदण्ड बिलासपुर में दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा।
वार्ड क्रमांक 16 विष्णुनगर बिलासपुर के मतदाताओं से अपील की गई है कि वे दावा आपत्ति प्राप्ति स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुदण्ड बिलासपुर में उपस्थित होकर ड्यूटीरत कर्मचारियों से सम्पर्क कर वार्ड क्रमांक 16 विष्णुनगर में पार्षद के उप चुनाव हेतु तैयार किये गये मतदाता सूची का अवलोकन कर लें तथा किसी प्रकार का दावा-आपत्ति, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम सुधार एवं नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाना हो तो निर्धारित अवधि के भीतर नियमानुसार दावा आपत्ति निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित अवधि के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583