हकीकत सामने आया तो एएसपी शहर झा रह गये चकित पुलिस पर दबाब बनाकर लिखाई गई थाने में झूठी रिपोर्ट

भिलाई। सेक्टर सात के सडक बीस में स्थित गोंडवाना समाज के बूढा देव स्थल की अध्यक्षा तामेश्वरी ठाकुर पति के डी ठाकुर सेक्टर 4 सडक़ 32 निवासी ने रविवार की शाम कोतवाली पुलिस के पास अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर पुलिस पर भारी दबाद बनाया और दबाव नही बनते देख पूछताछ कर रहे एक प्रधान आरक्षक से भी भारी दुव्र्यवहार किया और इनको उन्होंने धमकी दी है कि आपकी शिकायत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से करूंगी। वहीं तामेश्वरी के द्वारा लिखित आवेदन तथा थाना का घेराव करने की धमकी देने पर सेक्टर 6 कोतवाली पुलिस ने प्रार्थिया के आवेदन पर सेक्टर 7 सडक बीस निवासी युवा भाजपा नेता नितेश मिश्रा जो कि इंजीनियरिेंग के छात्र भी है, के विरूद्ध कटिले तार एवं सीमेंट के पोल चोरी करने लेने का मामला दर्ज किया है। जैसे ही यह जानकारी नितेश मिश्रा एवं उनके समर्थकों को मिली तो वह सब लोग भी हरकत में आये और सीधे बीएसपी टाउनशिप के महाप्रबंधक एवं तोडूदस्त के प्रभारी विजय शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा से इस पूरे प्रकरण में जब मिले तो पूरा वाक्या ही कुछ इस प्रकार का निकला कि दो दिन पहले एक शिकायत पर कि उक्त देवालय जो कि बीएसपी की जमीन पर बना हुआ है, वहां पर कुछ लोग तार फेंसिंग करके बीएसपी की जमीन को घेरने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका मौका मुआयना स्वयं बीएसपी के जीएम श्री घोष द्वारा सुबह पाली में किया गया वहीं द्वितीय पाली में तोड़ूदस्ता की टीम पूरे दल बल के साथ वहां पहुंचे तो वास्तव में वहां पर भारी मात्रा में सीमेंट के फेंसिंग पोल एवं कटिले तार इस टीम ने वहां पर पाया।
बीएसपी के प्रवर्तन विभाग के डीजीएम विजय शर्मा ने बताया कि जब तोडूदस्ता टीम पहुंची तो शाम होने वाली थी। पीएचडी विभाग से एक ट्रेक्टर भी सीमेंट पोल लोड करने के लिए बुलाये थे, सीमेंट के पोल लोड भी किये लेकिन काली मिट्टी में ट्रेक्टर का चक्का फंसा गया और टे्रक्टर इन सीमेंट के पोल का भारी लोड नही ले पाया। तोड़ू दस्ता की टीम ने तीन से अधिक कटिले तार जब्त कर स्टेट ऑफिस के आपातकालीन कक्ष में लाकर रख दिया। उधर इस मामले में बीएसपी अधिकारियों का कहना था कि उक्त देवालय की कमेटी ने न ही बीएसपी प्रशासन से एनओसी ली है और ना ही उनके पास इसके एलाटमेंट के कोई कागजात है। ऐसे में ये पूरा मामला कानूनी रूप ले लिया है, इसलिए स्थानीय पुलिस हमसे इस संबंध में जो भी बयान और दस्तावेज मांगेगी उसे हम सही जानकारी देंगे। नितेश मिश्रा एवं उसके समर्थक एएसपी झा के पास पहुंचे और इस पूरे मामले की जानकारी दी और वहां रखे फेंसिग पोल अभी भी वहीं है, और कटिले तार बीएसपी जब्त कर ले गई है, उसका इन्होंने जब फोटोग्राफ एवं विडियो एएसपी को दिखाये तो एएसपी भी चकित रह गये। इस मामले में एएसपी झा ने भी भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि आप थानेदार श्री जैन से संपर्क कर अपना बयान दें और आपके पास इस मामले का जो भी फोटोग्राफ एवं सबूत है वह दें दे ताकि इस मामले की पूरी जांच सही तरीके से हो सके। श्री झा ने कहा नितेश मिश्रा व उसके समर्थकों से कहा कि जिन लोगों ने आपके विरूद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है, आप उनके विरूद्ध मानहानि का दावा करो। प्रतिनिधि मंडल में विजय शुक्ला, श्री चहल, लाली, कैलाश सहित बड़ी संख्या में भाजपा और भाजयूमों से जुडे लोग शामिल थे। वहीं इस पूरे मामले में भाजपा नेता नितेश मिश्रा ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उक्त देवालय मेरे घर से चंद दूरी पर स्थित है, मेरी मंदिर कमेटी या अन्य किसी से भी किसी भी तरह का वाद विवाद नही है और मेरे उपर जो चोरी का आरोप लगाया गया है, वह झूठा और बेबुनियाद है, मंदिर कमेटी की लडाई मेरे से नही है, उनका पूरा सामान बीएसपी के प्रर्वतन विभाग की टीम द्वारा जब्त किया गया है, मेरे उपर अपराध दर्ज कराना समझ से परे है।