बार रॉड मिल ने उत्पादन का बनाया नया कीर्तिमान
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स यूनिट, बार रॉड मिल ने दैनिक रिकॉर्ड के साथ शिफ्ट रिकॉर्ड बनाने में भी सफलता हासिल की। बीआरएम की संकल्पित टीम ने 25 अप्रेल, 2022 को 1562 बिलेट्स को रोल कर 3218 टन टीएमटी 16 मिलीमीटर बार का उत्पादन कर नया दैनिक कीर्तिमान बनाया। इसके पूर्व यह कीर्तिमान 20 मार्च 2022 को 1476 बिलेट्स को रोल कर 3035 टन टीएमटी 16 मिलीमीटर बार उत्पादन का था।
इसके साथ ही 25 अप्रेल, 2022 को ‘सीÓ शिफ्ट में 614 बिलेट्स को रोल कर 1265 टन टीएमटी 16 मिलीमीटर बार को रोल कर नया पाली कीर्तिमान भी स्थापित किया है। पिछला सर्वश्रेष्ठ पाली रिकॉर्ड दो दिन पूर्व 23 अप्रैल, 2022 को दर्ज किया गया था। 23 अप्रैल, 2022 को बीआरएम ने ‘सीÓ शिफ्ट में ही 580 बिलेट्स को रोल कर 1195 टन टीएमटी 16 मिलीमीटर बार को रोल कर स्थापित किया था। मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) मुकेश गुप्ता ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए पूरी बीआरएम बिरादरी को बधाई दी।