Uncategorized

बनाहिल में हो रहे विकराल जल संकट को लेकर अकलतरा विधायक सौरभ सिंह का कड़कड़ाती धूप में निरीक्षण


अकलतरा क्षेत्र के ग्राम बनाहिल में हो रहे विकराल जल संकट को लेकर विधायक सौरभ सिंह के द्वारा पेयजल संकट को गंभीरतापूर्वक लेते हुए दोपहर कड़ी धूप में निरीक्षण किया गया ।
विगत 45 दिनों से अधिक पेयजल संकट को लेकर ग्राम बनाहिल के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, वही मवेशियों के पीने के लिए पानी से भरे तालाबें भी सुख चुकी हैं । पेयजल एवं निस्तारी जल की समस्याओं को दूर करने अकलतरा विधायक के द्वारा स्वयं कड़ी धूप में बनाहिल गांव पहुंच कर ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया गया और बनाहिल गांव में हो रहे जल संकट के समाधान हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाया, वही केएसके पावर प्लांट द्वारा एक टैंकर का जो व्यवस्था किया गया है उसको एक अतिरिक्त टैंकर व्यवस्था के लिए अनुरोध किया गया और गांव में जो मवेशियों के पीने के लिए हो रहे समस्या के समाधान हेतु के एस के प्लांट द्वारा महानदी से लाया जा रहा पाइप लाइन से एक तालाब को भरने का अनुरोध व निर्देश दिया गया
बनाहिल गांव में हो रहे जल संकट के अकलतरा विधायक के निरीक्षण में बनाहिल गांव के उपसरपंच नवल किशोर सिंह, सरपंच बद्री टंडन, पंच विनोद यादव , त्रिपतिनाथ कैवर्त्य, युगपाल केवट, राम नरेश केवट ध्वजा राम केवट एवं अन्य मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button