प्रत्युषा फाउंडेशन के बैनर तले अग्नि,बिजली सुरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन
रायपुर – रायपुर की प्रत्युषा फाउंडेशन द्वारा आज महामाई पारा वार्ड क्रमांक 65 के पटेल गली आंगनवाड़ी केन्द्र पर गरेलू ईंधन गैस सिलेंडर के द्वारा अचानक आगजनी दुर्घटना से कोई बड़ी अप्रिय घटना ना हो इसकी सुरक्षा के किए कार्यशाला आयोजित की गई .
जानी मानी ट्रेनर इंजिनियर अदिति पटेल ( दिल्ली )
ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओ को छोटी छोटी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है जो हम में बहुत से लोगो को जानकारी नहीं होती है , रेगुलेटर कैसे लगाना है गैस पाइप को प्रत्येक तीन महीने में बदला अनिवार्य है , साड़ी के पल्लू से कभी भी जलते हुए गैस चूल्हे से बर्तन नही उतरना , आग लग जाने पर कभी भी पानी नहीं डालना वरना आग और तेजी से फैल जाती है चूल्हे या गैस पाईप में जब आग लग जाय तो तुरंत रेगुलेटर बंद करके सिलेंडर को अलग करना है या आग को गीले कपड़े या गीले पैरदानी , रेत, से अपने आप को बचाते हुए बुझाना, गैस लीक होती उसे आप पाने हाथ के अंगूठे की मदद से स्वयं चेक करे न की किसी और से करवाए ,अन्य जानकारी भी उनके द्वारा दी गए जैसे बिजली की तारा कभी खुले में स्विच बोर्ड में नही लगाना हमेशा प्लक में ही ज्वाइन करके लगाना प्रेस गर्म है की नही हाथ से नही छूना टेस्टर से ही चैक करना , सांप अगर काट ले तो तुरंत उस जगह को बाधना और काटे हुए जगा से दो आंगुल ऊपर और नीचे सीधी कट करना जिससे खून बहा सके और जहर बाहर आ जाए और तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाए ना की झाड़ फूंक वाले के पास इसी प्रकार की बहुत सी जानकारियां ट्रेनर अदिति पटेल के द्वारा दी गई ।
इस कार्यक्रम में 35 महिलाए संस्था की अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा, कार्यकारणी सदस्य मधु साहु मथुरा राजपूत ,रूपा यादव,राधा बाघमारे, रेणुका बंजारे, डिंपल पटेल रंजना श्रीवास्तव मंजू चौबे वीना पांडे जानकी ढीमर यमुना पटेल और आदि उपस्थित रही । संस्था द्वारा ट्रेनर अदिति पटेल का सम्मान अध्यक्षा प्रीति दास मिश्रा द्वारा किया गया।