भिलाई को नंबर वन लाने आयोजित की गई कार्यशाला

भिलाई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भिलाई को नंबर वन बनाने की तैयारी में निगम प्रशासन जुट गया है। नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी एवं व्यवस्था में तेजी लाने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है। सडक़ो की सफाई, वॉटर ट्रीटमेंट एवं सफाई कार्यों के बेहतर डॉक्यूमेंटेशन करना तथा निदान 1100 एवं स्वच्छता एप की शिकायतों का अतिशीघ्र निपटारा करने के संबंध में कार्यशाला आयोजित कर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों को जानकारी दिया गया।
भिलाई निगम के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने कार्यशाला आयोजित हुआ। जनवरी 2020 में भिलाई निगम क्षेत्र में सर्वेक्षण के लिए सर्वेक्षण टीम आ सकती है, इसकी तैयारी के लिए विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंड सफाई एवं कचरा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी कार्यशाला में दी गई। पीएमयू हरीश ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की गतिविधियां शुरू हो चुकी है, प्रतिदिन किए जा रहे कार्यो का मासिक डाटा निर्धारित समय पर अपलोड किया जाना है। डोर टू डोर सफाई, गीले एवं सूखे कचरे का शीघ्र ही निपटान करने आवश्यक जानकारी दिए।
कार्यशाला में बताया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश के विभिन्न राज्यों से भिलाई निगम की प्रतिस्पर्धा होनी है। पिछले वर्ष सर्वेक्षण टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सफाई, कचरा निदान व डाक्यूमेंटेशन को विभिन्न वर्ग में बांटते हुए अंक निर्धारित किए थे। इस वर्ष भी स्वच्छ सर्वेक्षण के विभिन्न गतिविधयों के लिए पृथक-पृथक अंक निर्धारित किये गये है इन अंकों को कैसे प्राप्त करें इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अधीक्षण अभियंता आरके साहू, उपायुक्त टी पी लहरें, समस्त जोन आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे!