छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वच्छता जागरूकता हेतु स्टेशनों में पोस्टरों का प्रावधान

भिलाई। स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के तहत मंडल रेल प्रशासन द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों एवं गाडियों में बेहतर सफाई व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। सफाई का कार्य योजनाबद्ध तरीके से कराया जा रहा है। स्वच्छता के सभी उच्च मानकों के अनुसार साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में मेकेनाइज्ड सफाई व्यवस्था के तहत आधुनिक स्वचलित मशीनों द्वारा सफाई की व्यवस्था की गई है। प्लेटफार्म एवं सरकुलेटिंग क्षेत्र की सफाई भी उच्चगति की बैट्री संचालित स्क्रबर मशीन, हाई प्रेशर जेट मशीन, रोड स्वीपर मशीन, सिंगल डिस्क स्क्रबर ड्रायवर मशीनों से कराई जा रही है। साथ ही साथ यात्रियों में स्वच्छता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

इसी संदर्भ में मंडल के ए1, ए एवं बी श्रेणी के सभी स्टेशनों में स्वच्छता संबंधित पोस्टर का प्रावधान किया गया है। इसे स्टेशनों के भीडभाड वाले क्षेत्रों में लगाया गया है। पोस्टर में स्वच्छता से संबंधित स्लोगन कूडा-कचरा फेंकने से वातावरण ही नहीं आत्मा भी दुषित होती है। सभी रोगों की एक दवाई, आसपास रखो साफ-सफाई। हम सबका एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर रेल हो अपना। क्लीन स्टेशन, ग्रीन स्टेशन, यही है मेरा ड्रीम स्टेशन जैसे स्लोगन के माध्यम से यात्रियों से रेलवे परिक्षेत्र में स्वच्छ वातावरण बनाने की अपील भी की जा रही है। साथ ही रेलवे परिक्षेत्र में गंदगी फैलाने पर रेलवे अधिनियम के तहत जुर्माने के प्रावधानों से भी अवगत कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button