छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ब्लास्ट फर्नेस में फाईव एस रैली का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में महाप्रबंधक प्रभारी ब्लास्ट फर्नेसेस एस आर सूर्यवंशी के नेतृत्व में 5-एस रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपने उदबोधन में सूर्यवंशी ने कहा कि 5-एस का पालन कारोबार में वृद्धि और उसके निर्वाह में सहायक होता है। साफ-सुथरा कार्यस्थल कर्मियों के मनोबल को बढ़ाता है। इससे टीम भावना की संस्कृति पनपती है, जिससे व्यवसाय में उत्कृष्टता के कॉन्सेप्ट्स को लागू करने में मदद मिलती है।

ज्ञातव्य हो कि 5-एस अपने कार्यस्थल, मशीन, उपकरण आदि के बेहतर व सुचारू रखरखाव एवं सुरक्षित कार्य करने की एक तकनीक है। इसका विकास जापान में हुआ था। 5-एस सम्पूर्ण वातावरण को उत्पादक बनाने के साथ-साथ गुणात्मक व्यवहार को पुष्पित व पल्लवित करता है।

भिलाई इस्पात संयंत्र में ब्लास्ट फर्नेस विभाग 5-एस के पालन के प्रति अत्यंत गंभीर रहा है। वर्ष 2016 में इसके वक्र्स बिल्डिंग को 5-एस प्रमाणित क्षेत्र घोषित किया गया, इसी क्रम में अपनी क्रियाशीलता का प्रदर्शन करते हुए विभाग के कर्मियों ने 5-एस रैली का आयोजन किया। जिसमें बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से 5-एस के संदेश का प्रदर्शन कर्मियों का प्रेरणास्त्रोत बना।

इस रैली में विभाग के उप महाप्रबंधकों  उदय शंकर राव, संजय गजभिये, बलराज, सुरेंद्र पाल सिंह, गणवीर सहित सहायक प्रबंधक कार्मिक सुश्री निशा बाउल, अब्दुल शाहिद, संदीप मुले, राजेंद्र राव तथा प्रचालन, अनुरक्षण व कार्मिक अनुभाग के कर्मचारीगणों ने सक्रियता से भाग लिया।

Related Articles

Back to top button