छत्तीसगढ़

पिथौरा के अनुज अग्रवाल बने छत्तीसगढ़ ब्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव।Anuj Agarwal of Pithora became the state secretary of Chhattisgarh Business Cell.

पिथौरा के अनुज अग्रवाल बने छत्तीसगढ़ ब्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव।
पिथौरा नगर- पिथौरा के अनुज अग्रवाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ी जिम्मेदारी सौपते हुवे छत्तीसगढ़ ब्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।बता दें कि इससे पहले अनुज अग्रवाल ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे थे। उनकी कार्यशैली को देखते हुवे कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष श्रीमती रश्मि चंद्राकर जी ने अनुज अग्रवाल के नाम को ऊपर भेजा।जिसके परिणामस्वरूप श्री मति रश्मि चंद्राकर की अनुशंसा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी एवं चंद्रशेखर शुक्ला जी एवं जिलाध्यक्ष श्रीमती रश्मि चंद्राकर जी की अनुशंसा पर अनुज अग्रवाल को पदोन्नत करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के पद की महती जिम्मेदारी सौंपी गई। विदित हो कि पारिवारिक पृष्ठभूमि भाजपाई होने के बावजूद भी अनुज अग्रवाल कांग्रेस पार्टी के लिए अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाते रहे हैं।जिसका परिणाम आज उन्हें ब्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के पद की जिम्मेदारी के रूप में मिली। अनुज अग्रवाल से बात करने पर उन्होंने कहा कि सब अपनी अपनी आस्था की बात है। और मेरी आस्था प्रारम्भ से ही कांग्रेस के प्रति रही है। जिससे मुझे जिलाध्यक्ष श्री मति रश्मि चंद्राकर जी का साथ और स्नेह मिलता रहा है। जिसकी बदौलत आज मैं पार्टी में अपना विश्वास बना पाया हूँ। और जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करते हुवे इमके विश्वास पर खरा उतरूंगा। अनुज अग्रवाल की नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष श्रीमती रश्मि चंद्राकर, अनंत सिंह वर्मा, कुलवंत खनूजा, करण सिंह दीवान, काशीराम शर्मा, मुकेश यादव ,आत्माराम यादव, कौशल रोहिल्ला के साथ सभी साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई ज्ञापित की है इसके साथ ही पत्रकार गोविंद शर्मा एवं प्रियांशु दीक्षित ने भी अनुज अग्रवाल की नियुक्ति पर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button