छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तकनीकी ज्ञान के उन्नयन एवं रिफ्रेश करने हेतु प्रशिक्षण

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र में तकनीकी ज्ञान का उन्नयन एवं रिफ्रेश करने हेतु जॉब बेस्ड एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम टी एण्ड डी विभाग में लोको के सुरक्षित एवं सुचारू प्रचालन को सुनिश्चित करने, लोको ऑपरेटर के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया था।  महाप्रबंधक (ट्रैफिक) ए के तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उप महाप्रबंधक प्रभारी मानव संसाधन विकास केन्द्र सौरभ सिन्हा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक ट्रैफिक-अनुरक्षण एच एस धापवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की परिकल्पना एवं महत्व के बारे में प्रकाश डाला और इस तरह के आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम में नंदनी माइंस के लोको ऑपरेटर को भी शामिल करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सौरभ सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि  जॉब बेस्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम होने से प्रतिभागी कार्यक्रम में अधिक रूचि से भाग लेते हंै।  उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम को नियमित रूप से आयोजित करने पर बल दिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित उप महाप्रबंधक ट्रैफिक-अनुरक्षण एच एस धापवाल ने लोको की तकनीकी जानकारी एवं लोको की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि लोको प्रचालन के दौरान शंटिंग स्टॉफ को लोको के सामने रनिंग बोर्ड में खड़ा रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम का संचालन आर के मिश्रा चार्जमैन ने किया। वहीं सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्यवन प्रशिक्षण अभियंता (टी एण्ड डी) श्री सी एल देवांगन द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button