Uncategorized

अष्ट धातु से बनी भगवान परशुराम की प्रतिमा का लोकार्पण 3 मई को जन्मोउत्सव पर शहर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा.

जांजगीर। जिला मुख्यालय जांजगीर के नैला रेलवे स्टेशन के सामने भगवान परशुराम जी की अष्ट धातु से बनी प्रतिमा का लोकार्पण परशुराम जन्मोउत्सव के अवसर पर 3 मई को किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक भवन कचहरी चौक जांजगीर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो प्रतिमा स्थल पहुंचकर सभा में बदल जाएगी। भगवान परशुराम प्रतिमा अनावरण आयोजन समिति का गठन किया गया है। समिति की बैठक सोमवार 25 अप्रैल को भगवान परशुराम भवन लिंक रोड में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के प्रबुद्ध जनों को अतिथि बतौर आमंत्रित किया जाएगा और उनके मार्गदर्शन में प्रतिमा का लोकार्पण होगा। लोकार्पण पश्चात महाआरती होगी और नैला धर्मशाला में महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन में शहर सहित जिलेभर से ब्राह्मण समाज के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन के लिए समिति की लगातार बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें आयोजन की विस्तृत रूपरेखा बनाकर उसका क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।

300 किलो अष्ट धातु से बनी है प्रतिमा

भगवान परशुराम की प्रतिमा अष्ट धातु से बनवाई गई है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इसका निर्माण कराया गया है। प्रतिमा का कुल वजन 300 किलो है। इसमें मूर्ति का मूल वजन 280 किलो तथा छत्र व अन्य सभी मिलाकर कुल 300 किलो वजन की अष्ट धातु से पूरी प्रतिमा का निर्माण किया गया है।

Related Articles

Back to top button