छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हितग्राहियों को घर दिखाकर जल्द करें एलाटमेंट -आयुक्त

किफायती आवास कालोनी का आयुक्त ने किया निरीक्षण

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बोरसी वार्ड में बनाये जा रहे मोर आवास मोर चिन्हारी (भागीदारी में किफायती) में निर्मित आवासों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आवासों में नागरिक सुविधाओं और निर्माण में हुई कमियों को ठीक करने अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सूडी इंजीनियर अभिषेक मिश्रा, ठेकेदार बीएसबीके तथा पीएमसी के इंजीनियर उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि बोरसी वार्ड में मॉ ग्लैक्सी द्वारा 276 यूनिट आवास का निर्माण किया गया है। जो पूर्ण हो गया है। जिसका फाईनल फिनिंशिग का कार्य जारी है। जिसके बाद निगम द्वारा चिन्हित हितग्राहियों को यहॉ सिफ्ट किया जायेगा। आयुक्त श्री बर्मन द्वारा कालोनी के अनेक ब्लाक के अंदर और ऊपर छत, कमरों में जाकर कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। बहुत से ब्लाक के कमरों में दरवाजा, खिडकियों में दिखयी दिये कमियों को ठीक करने निर्देश दिये। इसके अलावा सीपेज की समस्या को दूर करने कहा। उन्होंने कालोनी में बाह्य प्रकाश व्यवस्था और पेयजल व्यवस्था की जानकारी लेकर कार्य को जल्द पूर्ण करने निर्देश दिये। उन्होंने कहा योजना के अनुसार जिस स्थान से हितग्राहियों को यहॉ सिफ्ट किया जाना है वहॉ के हितग्राहियों को यह कालोनी लाकर दिखाये, ताकि उनके मन में किसी भी प्रकार से कोई दुविधा न हो और वे यहॉ आकर निवास कर सके। उन्होंने कहा दिखाने के बाद तत्काल एलाटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जावे।

Related Articles

Back to top button