छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम ने हटाया आज भी बचे हुए अतिक्रमण को

दुर्ग! नगर  निगम द्वारा पुराना गंजमण्डी के पीछे से आज भी बचे हुये अतिक्रमण को तोड़ा गया। इस दौरान जिनका अतिक्रमण था वे वहॉ से आवश्यक सामानों को स्वयं उठाकर ले गये। इसके अलावा निगम अमले ने तोड़े गये अतिक्रमण से निकले मलमा को उठाने का कार्य जेसीबी डम्पर से किया गया। इस दौरान निगम अधिकारी कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, भवन अधिकारी टी0के0 देव, उपअभियंता अंकुर अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पुराना गंजमण्डी के पीछे 34 लाख लीटर क्षमता की पानी टंकी का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए वहॉ बरसों से काबिज 40-42 लोगों के अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया था। मंगलवार को बचे हुये अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। वहीं डम्पर लगाकर तोड़े गये अतिक्रमण से निकले मलमा को उठाने का कार्य किय गया। एक-दो दिनों में समतलीकरण कर पानी टंकी निर्माण का ले-आउट बनाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button