भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया बोरी थाना का घेराव*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। बोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसाखुर्द से विगत 2 महीनों से एक नाबालिक लडक़ी देविका साहू जिसकी उम्र 16 वर्ष 11 माह है उसी ग्राम के युवक भवानी सायतोड़े ने बहला फुसला कर भगा ले गया है। जिसकी रिपोर्ट बोरी थाना मे दर्ज कराई गई थी थाने की निष्क्रियता के कारण अभी तक नाबालिक लडक़ी का कोई पता साजी नही हो पाई है। इस गंभीर समस्या को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा द्वारा भाजयुमो जिला महामंत्री नितेश साहू के नेतृत्व में बोरी थाने का घेराव किया गया इस दौरान थाना प्रभारी से भाजयुमो के द्वारा निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द गायब बालिका को ढूंढ कर उनके परिजनों को सौंपा जाए नहीं तो आने वाले दिनों में इसे भी तीव्र आंदोलन की जाएगी
उल्लेखनीय है कि घटना को हुए आज लगभग दो माह हो चुका है और पुलिस के सुस्त रवैये के कारण अपराधियो के हौसले लगातार बढ़ते जा रहा है बोरी मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में लगातार अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है और पुलिस उनको पकडऩे में विफल है
इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री नितेश साहू ने कहा कि लगातार बोरी थाना क्षेत्र में हो रही घटनाओं के कारण लोगों में भय का वातावरण व्याप्त है और उस नाबालिग बालिका के अभी तक ना मिल पाने के कारण भी बालिका के परिजन भयभीत और दहशत में हैं। थाना क्षेत्र में होने वाली लगातार अपराधी घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाया जाए अन्यथा आने वाले दिनों में भाजयुमो के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।