कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण द्वारा मनाया गया मासिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम
भिलाई | कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष श्री पी लक्ष्मी नरसिम्हा जी के नेतृत्व में आज नगर निगम रिसाली वार्ड क्रमांक 40 के अंतर्गत स्थित पुरैना क्षेत्र पर कांग्रेस सेवा दल के नियमावली अनुरूप मासिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शीतल यादव सचिव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय वार्ड 40पार्षद श्रीमती रंजीता रहे। सर्वप्रथम ध्वजारोहण एल बाला रेड्डी (ध्वज रक्षक) के द्वारा मुख्य अतिथि रंजीता वार्ड पार्षद 40 के द्वारा ध्वजारोहण कराया गया तत्पश्चात ध्वज गीत एवं राष्ट्रगान गाया गया। संबोधन के दौरान लक्ष्मी नरसिम्हा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। और आज हमारी दायित्व है कि इस पार्टी को हम मजबूत करेंगे। और कांग्रेस पार्टी तभी मजबूत होगा जब कांग्रेस सेवादल मजबूत होगा। वर्तमान में केंद्र की सरकार की महंगाई नीति व कुशासन व तानाशाही से जनता परेशान हो गए। जनता परिवर्तन की मांग कर रही है और कांग्रेस ही मात्र एक विकल्प है। श्री शीतल यादव ने कहा कि हर एक कांग्रेसी को सेवादल परिवार से जुड़ कर कांग्रेस के नीति रीती के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। एनटीसी होल्डर शीतल यादव ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाने का जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जरूरतमंद लोगों की सेवा अगर कोई कर सकता है तो वह सिर्फ कांग्रेसी ही कर सकते हैं और यह सेवा की भावना एनटीसी में सिखाया जाता है। अंत में शीतल यादव जी ने संगठन की मजबूती पर भी जोड़ दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्वती महानंद वार्ड पार्षद 38, वार्ड अध्यक्ष श्यामल राव, बाला रेड्डी( डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर) जफर बाबू( जिला सचिव दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस सेवादल) जी राहुल ,पार्थो महानंद, डी सूर्यनारायण, महानती नाग, राजकुमार यादव, हेमचंद सिन्हा विष्णु बंजारा, संदीप साहू सोहेल शेख आदि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे