*वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप में स्वामी आत्मानंद स्कूल बेमेतरा के विनायक साहू और उज्ज्वल साहू दोनो छात्र का चयन*
बेमेतरा:- जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा के दो होनहार छात्रों का चयन वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले लेवल के लिए हुआ है। जिसमे बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड ग्राम पंचायत सलधा से विनायक साहू कक्षा दूसरी का वर्ल्ड पावर चैंपियनशिप में स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा के छात्र प्रथम स्थान पर चयन हुआ। विनायक साहू के पिता हीरा लाल साहू जो कि कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा का संस्कृत का शिक्षक है। बता दे कि इस चैंपियनशिप का आयोजन गैर शासकीय संस्था एलएफडब्ल्यू मुंबई निहार शांति आंवला व पाठशाला फन वाला के तत्वावधान में छात्रों के अंग्रेजी के प्रति रुचि विकसित करने व उच्च अध्ययन हेतु शब्द शक्ति क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाता है। इस प्रतिस्पर्धा के आयोजन की शुरुआत 24 फरवरी से हुई थी। इसमें प्राथमिक स्तर में कक्षा दूसरी से कक्षा पांचवी तक के छात्रों ने भाग लिया प्रारंभ में छात्रों को 5 साप्ताहिक टेस्ट लेवल के साथ जगह बनानी होती हैं इसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल राउंड व राज्यस्तरीय राउंड को पार करते हुए ग्रैंड फिनाले तक पहुंचना होता है। इस तारतम्य में विद्यालय के राज्य स्तर पर विजई प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नगर राशि भी प्रदान की जाएगी प्रतियोगिता में 27 जिलों के शासकीय विद्यालयों के छात्रों ने सहभागिता निभाई थी। जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल बेमेतरा के 2 विद्यार्थियों का चयन ग्रैंड फिनाले के रूप में हुआ है यह प्रतियोगिता 5 राज्य कर्मचारी खंड महाराष्ट्र मध्य प्रदेश बिहार व छत्तीसगढ़ के मध्य होनी है इसका आयोजन बोरीवली मुंबई में 24 अप्रैल 2022 को होना है जहां उक्त तिथि को स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल बेमेतरा की दोनों होनहार छात्र विनायक साहू और उज्जवल साहू और दूसरी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें प्राथमिक स्तर में कक्षा दूसरी से कक्षा पांचवी तक के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल बेमेतरा के 2 विद्यार्थियों का चयन ग्रैंड फिनाले हेतु हुआ है। जिसमें विनायक साहू और उज्ज्वल साहू कक्षा दूसरी से चयन होने पर इनके माता-पिता ने आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही परिजनों, ग्राम वाशियो, गुरु आदि सबने आशीर्वाद देते हुए बधाई दिए।