छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राईस मिलर से लूट की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

दुर्ग। दुर्ग के व्यापारी रवि राठी से हुई लूट की कहानी पर पुलिस असमंजस की स्थिति में है। व्यापारी ने जो भी बताया वह अब तक सच साबित नहीं हो पाई है। जांच में जुटी पुलिस को कुछ सुराग भी मिले है, जिसे गोपनीय रखा गया है। सूत्रों के अनुसार जिस व्यापारी के पास पैसा छोडऩे की बात कही गई वह प्रमाणित नहीं हो रहा है। मामले में मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस किया जा रहा है। दिलचस्प पहलु यह भी सामने आया है कि  जिस समय लूट होने की बात कही जा रही है। उस दौरान मोबाइल स्विचऑफ यानी बंद रहा। ऐसा कैसे और क्यों के सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। मामला बड़ा होने के कारण पुलिस के कई अधिकारी व टीआई किसी भी तरह के बयान देने से बच रहे है। जहां घटना होने का उल्लेख किया गया है, वहां तो कोई कैमरा नहीं लगा था। लेकिन प्रार्थी व्यापारी रवि राठी के अनुसार आरोपी गुण्डरदेही की ओर भागे है, ऐसे में पुलिस गुण्डरदेही सिटी के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानों के सामने लगे कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। गुरेदा सहित अन्य गांवों में जाकर पुलिस सुराग जुटाने की कोशिश में लगी हुई है। डीएसपी दिनेश सिन्हा, गुण्डरदेही टीआई रोहित मालेकर का कहना है कि अभी मामले में विवेचना जारी है। जल्द ही सब कुछ क्लियर हो जाएगा। कई पहलुओं में जांच जारी है। मामले को सुलझाने बड़े अफसर के अलावा कई टीम लगी है। इस संबंध में सभी जरुरी इक्यूपमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। मोबाइल लोकेशन केअलावा आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button