छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सूर्यानगर बस्ती में भीषण आग के प्रभावित लोगों का सुमनशील ने जाना हालचाल

भिलाई। पावर हाउस सूर्यनगर बस्ती में भीषण आग के प्रभावित परिवारों से सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने मुलाकात कर उनका हालचाल लिया और वर्तमान के वास्तविक मिल रहे सुविधा एवं जूझ रहे समस्याओं से रूबरू हुए।  आग से प्रभावित अवधूत सोनकर एवं उनके परिवार के सदस्यो ने बताया कि 25 साल की उनके बड़ी पुत्री आरती का 4 महीने के बाद उत्तर प्रदेश में विवाह होने वाला है जिसके लिए लगभग नगद 5 लाख रुपए घर पर रखे थे जो आग में जलकर खाक हो गया। वहीं शासन प्रशासन द्वारा दिए जा रहे घर बनाने के लिए हमें केवल 5 टीन के सीट ए 5 बॉस तथा 6 बल्ली दिया गया हैं।

जिसके कारण लगभग सभी के घरों में चारों तरफ से ढकने के लिए पुरानी कपड़े तथा कागज के पु_े और छत के ऊपर कागज के पु_े लगा कर रह रहे हैं। घटना में प्रभावित बबलू सोनकर, शंभू, शंकर, गीता, ज्योति निषाद, अनीता सोनकर, आरती, उषा सोनकर सहित अनेकों ने बताया कि घटना के दिन अग्निशमन वाहन काफी देर में पहुंचने के चलते कुछ समय के उपरांत आग विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते हमारे घर से लेकर घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए

जिस कारण आज हम लोग इस परिस्थिति से जूझ रहे हैं जहां पानी के लिए हमें मटका दिया गया है पर पानी की व्यवस्था नहीं कराया गया वही पंखे दिए गए हैं पर बिजली लाइन की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। ऐसे कई मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जहां वर्तमान में भीषण गर्मी है और गर्मी के तब से रहना मुश्किल है वही प्रभावित सैकड़ों परिवार गर्मी के तप में बिना पानी बिना बिजली के रहने के लिए विवश है।

Related Articles

Back to top button