छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी में विश्व पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा शुक्रवार 22 अप्रेल को विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अन्य कार्यक्रमों के अलावा एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट-बी एरिया में किया गया।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेषक प्रोजेक्ट ए के भट्टा, कार्यपालक निदेषक पी एंड ए के के सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। अतिथिगणों द्वारा वकुल प्रजाति के वृक्ष के पौधे का रोपण किया गया।

इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस का मुख्य विषय था अपने ग्रह में निवेश करें। इसी संदर्भ में कार्यपालक निदेषक वक्र्स अंजनी कुमार ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी ग्रह पर पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने हेतु किये जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

सीजीएम पर्यावरण दिब्येंदुलाल मोइत्रा ने भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा पर्यावरण के बचाव हेतु किये गए कार्यों का विवरण दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओएचपी-बी की टीम ने सीजीएम (ओएचपी)  बी एल चांदवानी के नेतृत्व में अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button