छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पार्षद निधि से होगा विकास,आयुक्त ने मांगा प्रस्ताव

भिलाई। नवगठित नगर पालिक निगम रिसाली के जनप्रतिनिधि चालू वित्तीय वर्ष में पार्षद निधि का उपयोग कर सकेंगे। राज्य सरकार का पत्र मिलते ही निगम ने 40 वार्डों के पार्षदों से विकास कार्य कराने प्रस्ताव मांगा हैं। खास बात यह है कि पार्षद निधि से होने वाले कार्य निर्धारित है।

नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन ने सभी पार्षदों के लिए सर्कुलर जारी किया है। जिसमें अपने वार्डों में कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्य का प्रस्ताव मांगा गया है। आयुक्त ने बताया कि क्षेत्र में तेजी से विकास हो इसी उद्देश्य के साथ वे प्रस्ताव मांग रहे है। शासन के निर्देश मिलते ही वे टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ कराऐंगे।

निधि की राशि बढ़ी
खास बात यह है कि पूर्व में विकास कार्य करने प्रत्येक पार्षद निधि 4 लाख रूपए और महापौर निधि 75 लाख रूपए था। वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्षद व महापौर निधि में ढेड़ गुना राशि की बढ़ोत्तरी की है।

पार्षदों द्वारा निधि से कराए जाने वाले कार्य
शासकीय शालाओं में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु फर्नीचर क्रय, पाईप लाईन विस्तार,नवीन सीमेंट काक्रीट मार्ग नाली सहित निर्माण,सार्वजनिक/सामुदायिक/सांस्कृतिक भवन का संधारण एवं भवन में नयी सुविधाओं कीव्यवस्था।छ.ग. राज्य विद्युत मण्डल के माध्यम से विद्युत खम्भा एवं विद्युत लाईन विस्तार तथा विद्युत,खम्भे एवं ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य,वार्ड में उपयुक्त स्थान मिलने पर स्कूली बच्चों एवं नागरिकों के लिए बस स्टाप का निर्माण।

इसी प्रकार  जिम का संचालन एवं संधारण स्थानीय युवकों के समिति के माध्यम से जिम सामग्री क्रय, शासकीय स्कूल एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के उद्यान एवं सार्वजनिक उद्यानों में ख्ेाल-कुद
हेतु फिसलपट्टटी, बेंच कुर्सी क्रय करने हेतु, मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य,छोटे उद्यानों का निर्माण, मूत्रालय का निर्माण कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button