जांजगीर

’’लक्ष्य निर्धारण, धैर्य के साथ प्रयास और निरंतरता बनाये रखना ही जीवन मे सफलता के 3 मूल मंत्र है’’

जांजगीर-चांपा:ः ’’लक्ष्य निर्धारण, धैर्य के साथ प्रयास और निरंतरता बनाये रखना ही जीवन मे सफलता के 3 मूल मंत्र है’’ उक्त बातें स्काऊट एवं गाइड दल को पंचमढ़ी के लिए यात्रा शुरू होने से पूर्व नैला रेल्वे स्टेशन मे रवाना करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। ज्ञात हो कि भारत स्काऊट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वाधान मे जिला जांजगीर-चांपा से 40 स्काउट और गाइड का दल पर्वतारोहण शिविर पंचमढ़ी के लिए नैला रेल्वे स्टेशन रवाना हुए। जहां प्रदेश कांग्रेस सचिव ने उन्हे रवाना किया साथ ही साथ दल के सभी सदस्यो के लिए जूस की व्यवस्था किये। बिलासपुर रेल्वे स्टेशन मे जिला मुख्यालय आयुक्त जितेन्द्र तिवारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूरन लाल पटेल ने शुभकामना देकर रवाना किया। दल मे 20 स्काउट और 20 गाइड के साथ स्काउट मास्टर राजेन्द्र कश्यप, मनोज कुमार कंवर, गाइड कैप्टन श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा, श्रीमती प्रेमलता साहू एवं सहायक संगठन आयुक्त मोरध्वज सप्रे भी रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button