छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसएमएस टू के कार्मिक कर्म शिरोमणी पुरस्कार से हुए सम्मानित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 में कर्म शिरोमणी सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक एसएमएस-2 सुशील कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि एसएमएस-2 के हमारे कर्मचारियों में इनोवेटिव आइडिया भरी हुई हैं।

एसएमएस-2 ने इन कार्मिकों के लगन, मेहनत, तत्परता एवं समर्पण से अनेक कीर्तिमान स्थापित किये हैं। हमारे कर्मचारी अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलने का हौसला रखते हैं। इसी कड़ी में हमारे श्रमवीरों द्वारा अपने कार्य दक्षता से उतरोत्तर रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाये जा रहे हैं। हमें और भी नई ऊंचाईयों को छूना है। इसके लिए आप सभी सक्षम हैं। आप को नये लक्ष्य लेकर उसे हासिल कर फिर से नया लक्ष्य लेना है, यह क्रम अनवरत जारी रखना है।

कर्म शिरोमणी सम्मान प्राप्त करने वाले श्रमवीरों में  दीपक कुमार शाह, एसीटी ऑपरेशन अर्जुन सिंह गढवाल, ओसीटी एसबीएस सुरेश प्रसाद, मास्टर ऑपरेटिव एसबीएस, नरेन्द्र बन गोस्वामी, ओसीटी कन्वर्टर शॉप मेकेनिकल सोमन सिंह कोरपे सीसीएस-प्रचालन  गणेश राम पूरबिया, सीसीएस-ऑपरेशन राम नरेश सिंह मास्टर ऑपरेटिव एलपीबे चंद्रमा प्रसाद, कन्वर्टर शॉप विद्युत ओंकार सिंह, सीसीएस ऑपरेशन शामिल है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक कार्मिक-स्टील जोन-2  विजय कुमार ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में के डी बघेल अतिरिक्त श्रमकल्याण अधिकारी,  कल्याणी साहू,  नरेंद्र कुर्रे, ने अपना योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button