Uncategorized

प्रधानमंत्री देश को डिजिटल इंडिया बनाने चाह रहे हैं, दूसरी ओर ऑनलाइन होने वाला कामकाज तक ठीक से नहीं हो पा रहा

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- एक ओर देश के प्रधानमंत्री देश को डिजिटल इंडिया बनाने चाह रहे हैं, दूसरी ओर ऑनलाइन होने वाला कामकाज तक ठीक से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कैसे देश डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ेगा।

जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणों क्षेत्रों में सर्वर पूरी तरह ठप हो रही है। आए दिन सर्वर फैल रहने से ऑनलाइन होने वाले काम-काज प्रभावित हो रहे हैं। इससे उपभोक्ता अधिक परेशान हो चुके हैं। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बीएसएनएल सेवा बदहाल हो चुकी है। जिले में अब अधिकतर काम काज ऑनलाइन किए जा रहे हैं। लेकिन सर्वर नहीं होने के कारण तुरंत होने वाले काम के लिए तीन से चार दिन का समय लग रहा है। इससे उपभोक्ता अधिक परेशान हो चुके हैं। लोक सेवा केंद्र से लेकर पंजीयन कराने व बैंक तक में सर्वर डाउन होने से अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र में सर्वर अधिक ठप रहता है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करें-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button