Uncategorized

*अपहृता की पता तलास करने हेतु निर्देशित प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना नवागढ पुलिस टीम ने नाबालिग बच्ची को तीन घंटे के अंदर दस्तयाब कर बरामद किया गया*

बेमेतरा:- प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी जो दिनांक 17 अप्रैल 2022 के रात्रि करीब 08 बजे लाईट बंद होने पर यह लोग घर से बाहर निकल गये। लाईट आने के बाद घर अंदर आये तो इसकी नाबालिक लडकी घर अंदर नही थी। आस-पास मोहल्ले में पता किये पता नही चला। रिश्तेदारी में पता किये पता नही चला। इसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसके संरक्षण से बिना अनुमति के बहला फुसलाकर साथ ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को तत्काल गुम / अपहृता की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना नवागढ पुलिस टीम ने नाबालिग बच्ची को तीन घंटे के अंदर दिनांक 19 अप्रैल 2022 को दस्तयाब कर बरामद किया गया है बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिजनो ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए एसपी बेमेतरा एवं नवागढ पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये। थाना नवागढ स्टाफ ने नाबालिग बालिका के दस्तायाबी के मामले में इस साल लगातार पांचवी सफलता मिली है। उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा,सउनि दीना नाथ सिन्हा, आरक्षक राज आडिल, रामसिंह, महिला आरक्षक गीता मरकाम एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button