Uncategorized

*बेरला महाविद्यालय में हिंदी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन*

बेमेतरा:- शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला जिला बेमेतरा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यानमाला का विषय हिंदी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रजनीश कुमार यादव मुख्य प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रायपुर के विशिष्ट वक्ता डॉ अभिनेश सुराना, अध्यक्ष हिंदी विभाग शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रेमलता गोरे ने की तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आस्था तिवारी ने किया। मुख्य वक्ता श्री रजनेश कुमार यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि भूमंडलीकरण ने हिंदी के महत्व को और भी बढ़ा दिया है हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना होगा। राजभाषा और राष्ट्रभाषा के विकास पर विस्तार से बताया और मातृभाषा के महत्व को रेखांकित किया महापुरुषों प्रेरक कहानियां हिंदी साहित्य के साहित्यकारों तुलसी, कबीर, श्री कृष्ण आदि के गीता के श्लोकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सफलता हेतु प्रेरित किया साथ ही ‘सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह चलो’ माननीय पूर्व राष्ट्रपति महोदय एवं वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की इन पंक्तियों के माध्यम से हौसला बनाए रखते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इंटरनेट, ब्लॉग, व्यवसाय, व्यापार, क्रिकेट की कमेंट्री, रेडियो, आकाशवाणी, दूरदर्शन, केंद्र सरकार के विभाग या उपक्रम अनुवाद, स्टेनो, टाइपिस्ट, हिंदी अधिकारी के पद, फिल्मों के क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसरों से अवगत कराया।कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता डॉ अभिनेश सुराना ने भाषा को संप्रेषण हेतु आवश्यक बताते हुए भाषा की शुद्धि पर जोर दिया साथ ही भाषा और ज्ञान के समन्वय से लक्ष्य प्राप्ति के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया एवं विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी का महत्व व हिंदी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर प्रकाश डाला। प्राचार्य महोदया ने कोविड की परिस्थिति के बीच अवसर तलाशने व निरंतर अभ्यास व परिश्रम करते हुए भाषाई त्रुटियों को सुधारते हुए हिंदी के क्षेत्र के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में भाषा के ज्ञान के महत्व पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ आस्था तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को सफल कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एम. ए. हिंदी के छात्र छात्राओं के साथ ही वाणिज्य संकाय व कला संकाय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक गण के साथ ही भूतपूर्व छात्रों की उपस्थिति सराहनीय थी।

Related Articles

Back to top button