चेम्बर की मांग पर नगर निगम की संपत्तियों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने परमाननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया On the demand of the Chamber, thanked the Hon’ble Chief Minister Shri Bhupesh Baghel ji for freeholding the properties of the Municipal Corporation from leasehold.

चेम्बर की मांग पर नगर निगम की संपत्तियों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने परमाननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश जैन, अतुल देशलहरा, प्रदेश मंत्री सलीम हिंगोरा ने बताया कि चेम्बर की मांग पर आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए नगर निगम की संपत्तियों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड किया गया, इस निर्णय का छत्तीसगढ़ चेंबर ने स्वागत करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया।
चेम्बर जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने इस निर्णय का जिले भर के व्यापारियों की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि नगर निगम की संपत्तियों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करना एक ऐतिसाहिक निर्णय है, इससे प्रदेश की जनता और व्यापारियों को मालिकाना हक मिलेगा एवं शासन को भी अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी।
आकाश आहूजा ने कहा कि प्रदेश के प्रमुख शहरों में नगर निगम सीमा अंतर्गत स्थित लगभग सभी बाजार नगर निगम के द्वारा लीज पर दिये गये हैं जो अब फ्री होल्ड होने पर संपत्ति धारित व्यक्ति को अपनी इच्छा और आवश्यकतानुसार उसका संचालन कर सकेगा एवं व्यापार-व्यवसाय को गति मिलेगी। फ्री होल्ड संपत्ति के मुख्य लाभों में से एक यह है कि यदि आप इसे बेचना या पट्टे पर देना चाहते हैं तो इसे संभालना आसान है। फ्री होल्ड से शासकीय जटिलताओं में कमी आयेगी और संपत्ति मालिक किसी और के प्रति जवाबदेह हुए बिना अपनी संपत्ति के हर पहलू पर नियंत्रण रख सकेगा। शासन के इस फैसले के दूरगामी सकारात्मक परिणाम होंगे।