छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई की अनिका ने बुद्धिमता में आईंस्टीन और हाकिंग को पछाड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बैठी, जहां आईक्यू स्तर सर्वाधिक बताया

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के एक परिवार की नन्ही बेटी अनिका नारंग की बुद्धिमता (आईक्यू) का स्तर विश्व प्रसिद्ध दिग्गजों अल्बर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हाकिंग से भी उच्चतम आंका गया है। इस संबंध में अनिका ने ब्रिटेन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक प्रतिष्ठित परीक्षा मेंसा दिलाई थी।

जिसमें उनके आईक्यू स्तर की रैंकिंग 162 आंकी गई है, जो कि आइंस्टाइन और हॉकिंग दोनों से कहीं आगे है। अनिका  की  इस  उपलब्धि  से  उनके  नेहरू  नगर भिलाई स्थित निवास पर खुशी का माहौल है। अनिका को ब्रिटिश अखबारों ने आइंस्टाइन का खिताब दिया है। ब्रिटेन के बकिंघमशायर के एमरशाम में निवासरत आनिका ने इस कठिनतम परीक्षा में यह साबित कर दिखा दिया कि वो इस संसार के सबसे बुद्धिशाली विशिष्ट वर्ग का हिस्सा है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की वह अभी सिर्फ़ 11 साल की है।

अनिका इस्पात नगरी में नेहरू नगर में निवासरत वरिष्ठ समाज सेवी नरेश खोसला की बहन रेणुका नारंग की पौत्री हैं। इन दिनों सिंगापुर प्रवास पर गए नरेश खोसला ने यह जानकारी देते हुए कहा कि परिवार की इन नन्ही सी सदस्य की इतनी बड़ी उपलब्धि से हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Related Articles

Back to top button