छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रोजा-इफ्तार में की गई अमन व सलामती की दुआएं

भिलाई। सामाजिक संस्था अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी भिलाई की ओर से रोजा-इफ्तार का आयोजन छत्तीसगढ़ ग्रंथालय भवन सेक्टर-7 में किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में रोजेदारों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व राज्यमंत्री बदरुद्दीन कुरैशी और विधायक देवेंद्र  यादव के  प्रतिनिधि के तौर पर पार्षद एकांश बंछोर उपस्थित थे। रोजेदारों ने इफ्तार किया और नमाज अदा की। नमाज  के  बाद  मुल्क में  अमन  व  सलामती  की दुआएं की गई। इस दौरान अतिथियों बदरुद्दीन कुरैशी व एकांश बंछोर ने आयोजन की सराहना की। पूरे आयोजन के सफल बनाने में अध्यक्ष अंजुम अली, सचिव कौसर और शाहीन खान, समाजसेवी राजश्री, फरीदा अली, शबाना सिद्दीकी, रुखसाना सिद्दीकी, दिलशाद बेगम, नर्गिस, समीना खान, एसएन शेख, हीरा बख्श, नाहीदा खान, शम्सुन खान, नीलोफर, निकहत, फरहीन, माहीन, आफरीन, रिहाम, अफशीन, सैयद जमशेद अली,  आरिफ खान, सैयद कादर अली, निसार खान, तौहीद खान सहित तमाम लोगों ने अपनी भागीदारी दी।

Related Articles

Back to top button