छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ACN का संचालक बाबे धोखाधड़ी के आरोप में चढा पुलिस के हत्थे

अपना केबल नेटवर्क (ACN) के संचालक. सुरेश बाबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाबे के खिलाफ सुपेला थाना में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज था। पिछले एक हफ्ते से वह फरार चल रहा था।

दुर्ग –  अपने पार्टनर के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में सुपेला पुलिस द्वारा सुरेश उर्फ बाबे (52 वर्ष) सहित अन्य के खिलाफ दफा 406, 420, 506, 120बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। ACN के पार्टनर सम सुमशूल खान ने उसके द्वारा कंपनी में जमा की गई रकम को बाबे ने अपने साथियो के साथ मिलकर हडप लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से बाबे फरार था। सुपेला पुलिस को बाबे के रायपुर में होने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर रायपुर में नाकेबंदी कर उसे गिरफ्त में लिया गया।

Related Articles

Back to top button