छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के शिक्षा विभाग ने प्रतिभावान बच्चों का किया सम्मान

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा संयंत्र कर्मियों के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह भिलाई निवास के बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता उपस्थित हुए। इस समारोह में संयंत्र के संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (माइन्स एवं रावघाट), मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री के के सिंह तथा कार्यपालक निदेषक (वक्र्स) अंजनी कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने उद्बोधन में भिलाई के प्रतिभावान बच्चों की प्रशंसा की तथा उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया कि वे अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व के कोने-कोने में मनवा रहे हैं। मुख्य अतिथि ने बच्चों के माता-पिता एवं उनके गुरुजनों की भी प्रशंसा की जिन्होंने इन हीरों को तराशकर इस योग्य बनाये हैं।

कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए) के के सिंह ने अपने स्वागत भाषण में भिलाई के मेधावी बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन बच्चों ने भिलाई की परम्परा का बखूबी पालन किया है और अपनी प्रतिभा के दम पर भिलाई का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर -10 के विद्यार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रावीण्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जबकि सम्मान राशि डिजिटल माध्यम से उनके बैंक खातों में भेज दिए जायेंगे। यह सम्मान विभिन्न 6 वर्गों में कुल 55 विद्यार्थियों को सत्र 2019-20 एवं सत्र 2020-21 के लिये दिया गया।

इन 6 संवर्गों दिये गए पुरस्कार में शामिल है प्रथम संवर्ग में कक्षा 12 के सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी। द्वितीय संवर्ग में कक्षा 10 के सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी। तृतीय संवर्ग में कक्षा 08 के टीआरटी में सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी। चतुर्थ संवर्ग में बी.एस.पी. माइंस के विद्यालयों से सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी। पंचम संवर्ग में कक्षा 10 के टीआरटी  में सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी। छठवें संवर्ग में कक्षा 08 के टीआरटी में बी.एस.पी. माइन्स विद्यालयों से सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरिता बहल प्रधानपाठिका रुआबांधा एवं मनीष तिवारी व्याख्याता ( शिक्षा विभाग) ने किया। भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा
शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा पालकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button