Uncategorized

*चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु महिमा पूर्णिमा पाठ भजन कीर्तन भोजन भंडारा कि कार्यक्रम आयोजन किया गया*

बेरला:- ब्लॉक बेरला में श्री सदगुरु कबीर आश्रम बेरला में चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु महिमा पूर्णिमा पाठ भजन कीर्तन कि कार्यक्रम आयोजन किया गया। सुशील कुमार साहू अपने विचार में कहे सदगुरु कबीर साहब पूरे मानव समाज को जोड़कर एक सूत्र में रहने चलने की महामंत्र दिये, वही श्री हनुमान जी प्रकट उत्सव है सदगुरु कबीर साहब कबीर सागर में हनुमान बोध ग्रंथ की वर्णन की है। त्रेता युग में मुनिन्द्र नाम साहब से पान परवाना पाकर हनुमान जी महाराज सतलोक की दर्शन किए। खेदु राम ने बताएं द्वावपर युग करुणामय सदगुरु कबीर साहब समुद्र के तट में आशा बाड़ी को गाड़ कर जगन्नाथ मंदिर की स्थापना की मन उजागर दास साहेब खर्रा वाले ने हमारे बेरला में पंथ श्री हजूर प्रकाशमुणि नाम साहब अमिट छाप छोड़ कर गए हैं। उसमे हम कबीरपंथी पालन करें द्वावरका राम जी आगे बताएं हमारे क्षेत्र के कबीरपंथी ओं में बिखराव है हमें एक होकर चलना चाहिए। हम साहब के मानने वाले हैं हमें सद्गुरु की शरण मे रहना है दिलीप साहू अपने विचार में कहें आज व्रत है उपवास है हम सद्गुरु के समीप रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग मनराखन साहू बहेरा वाले सह परिवार के द्वारा भोजन भंडारा सत्संग की विशेष व्यवस्था की खेमई दास साधु, धनेश साहेब, आजूराम, सीताराम, मेहतरु, मंशा राम, जिवराखन, भकला राम, डॉ सुधेराम साहू, गजाधर गुरुजी, तुलसीराम इत्यादि कबीरपंथी सेवक सती उपस्थित होकर सद्गुरु की प्रार्थना की आगामी वैशाख पूर्णिमा वेद कुमार साहू कबीर हार्डवेयर बेरला वाले के तरफ से होंगे।

Related Articles

Back to top button