कांग्रेस सरकार में भेदभाव नहीं, राशन कार्ड सभी वर्गों को मिलेगा – चंदन कश्यप
भानपुरी । बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत करंदोला में रासन कार्डों की नवीनीकरण के तहत तिरंगायुक्त नया रासन कार्डों का वितरण स्थानीय विधायक चन्दन कश्यप के राशन कार्ड वितरण किया गया।
नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप कहा की अब सभी को एक ही तिरंगें कलर के कार्ड मिलेंगे नकी, हरे पिले, नीले, और भाजपा सरकार ने जो एक सदस्य को 7 किलो दे रहे थे उसमे कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र के अनुरूप अब एक सदस्य को 10 किलो दो सदस्य को 20 किलो तीन से पांच सदस्य को 35 किलो एवं 10सदस्य को 70किलो मिलेंगे,और इसके बाद जिनके पास रासन कार्ड नहीं थे। उन्हें भी रासन कार्ड देने का काम कर रही है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जिसमे कोई भी परिवार चाहे अमीर हो या गरीब हो कोई भी परिवार रासन कार्ड से वांछित नहीं होगा,और वही कांग्रेस सरकार की छः माह में किए विकास कार्य देखने को मिल रहा है । कांग्रेश के द्वारा 2500 रूपए धान का समर्थन मूल्य, किसानों का कर्जा माफ़, बिजली बिल हाफ, लोहंडीगुड़ा में किसानों के जमीन वापसी, कोण्डागांव जिला में मक्का उद्योग, आरक्षण का बड़ा तोहफा, तेंदूपत्ता के मूल्य 200सौ से सीधे 400सौ रूपए बढ़ाया, अन्य कई बड़ी सौगातों को बता कर सरकार की योजनाओं का लाभ के लेने कहा गया।
इस अवसर पर भानपुरी ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सोमरूराम कश्यप, विधायक प्रतिनिधि सालिकराम बघेल, ब्लाक उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम, जीवन सेठिया, अचल बाजपाई , लक्ष्मी वर्मा, उमाशंकर ठाकुर, सरपंच प्रेमवती कश्यप आदि मौजूद रहे।